पैसों की तंगी अगर आपको भी सता रही है तो करें ये उपाय
हमारे जीवन में कुछ परेशानियां एवं अड़चनें ऐसी आती हैं जिन्हें हम धैर्य एवं दृढ़ता से पार कर लेते हैं। लेकिन मुश्किलें ऐसी होती हैं जिनके सामने धैर्य भी जवाब दे जाता है। आज के भौतिक युग में कमोबेस सबको पैसे की तंगी है। जो अमीर है उसे थोड़ा और चाहिए। जो गरीब है उसके पास तो कुछ है ही नहीं। उसे तो सबकुछ चाहिए। ऐसे में मां महालक्ष्मी की आराधना आपको सभी कष्टों से मुक्ति देगा।
बच्चे कदम-कदम पर गलतियां करते हैं तब मां ही वो जीव है जो अपने बच्चों के सौ अपराधों को भी क्षमा कर देती है। वैसे ही हम पूर्व में चाहे जितने भी अपराध किये हो लेकिन श्रद्धा से जो मां महालक्ष्मी के शरण में जाकर अपनी त्रुटियों के लिये क्षमा याचना करता है उसे मां अवश्य ही क्षमा कर धन दौलत से भर देती हैं।
आज हम माँ के उन प्रिय वस्तुओं की चर्चा करेंगे जिनसे प्रसन्न होकर माँ महालक्ष्मी अपने भक्तों को रोग, ऋण और निर्धनता से सदैव दूर रखती हैं।
◆यंत्रों में यंत्र श्रीयंत्र। श्रीयंत्र को यंत्रराज भी कहा जाता है। श्रीयंत्र में पूरे ब्रम्हांड की शक्ति समाई हुई है। जो व्यक्ति श्रीयंत्र की विधिवत पूजन करता है उसके घर में धन की कमी कभी नहीं होती। श्रीयंत्र जो बीच से उभरा हुआ हो अर्थात मध्य भाग से ऊपर की ओर उठा हुआ हो, ऐसा श्रीयंत्र चमत्कारी होता है। विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात बाएं हाथ से श्रीयंत्र उठाकर दाहिने हाथ पर रखें। उसके बाद पूरब दिशा में मुख करके जो भी मनोकामना है श्रीयंत्र से पांच बार कहें। आपकी मनोकामना निश्चित ही पूरी होगी।
◆माँ महालक्ष्मी को एकाक्षी नारियल अत्यंत ही प्रिय है। एकाक्षी नारियल का अर्थ है एक आंख वाला। यह नारियल एक तरह से दुर्लभ है परंतु जिसको प्राप्त हो जाये उस पर साक्षात मां लक्ष्मी की कृपा होती है। इस नारियल को पूजा स्थान या धन स्थान में रखने से माँ की कृपादृष्टि सदैव बनी रहती है।
◆माँ लक्ष्मी की प्रिये वस्तुओं में अगला नाम है कमलगट्टे का माला। जी हां कमलगट्टे का माला नीचे बिछा कर उसपर माँ लक्ष्मी का चित्र रखकर पूजा करने से 100% लाभ होता है। कमलगट्टे का माला माँ को पहनाने से माँ हमसबको मालामाल कर देती है।
◆ सात गोमती चक्रों को श्रीसूक्त के मंत्रों से अभिमंत्रित कर लाल कपड़े में बांध कर तिजोरी में रखने से व्यापार में तरक्की मिलती है। सभी सुख सुविधाएं माँ की कृपा से प्राप्त होती है।
◆पूजा घर एवं तिज़ोरी में कौड़ियों को रखने से पैसो की कभी कमी नहीं होती है।
◆ माँ महालक्ष्मी की चरण पादुका पूजा घर में रखने से माँ का सन्निधान उस घर में सदैव बना रहता है।
◆माँ लक्ष्मी को खीर अत्यंत प्रिय है। खीर और पांच प्रकार के सूखे मेवे का भोग लगाने से माँ प्रसन्न होती हैं।
◆ शाम के समय पूजाघर में घी का दिया अवश्य जलाना चाहिये।
◆घर में रखा झाड़ू माँ लक्ष्मी को प्रसन्न एवं अप्रसन्न कर सकता है। शाम को भूल कर भी घर में झाड़ू नही लगाएं इससे धनहानि होती है। झाड़ू हमेशा ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां बाहर वाले कि दृष्टि ना पड़े।
माँ महालक्ष्मी जो जगत का पोषण करती हैं, उनको प्रसन्न करने के लिए ऊपर बताये गए उपाय तभी फलदायी है, जब आपका आचरण शुद्ध होगा और अपने कर्तव्यों के पालन हेतु पुरुषार्थ करेंगे। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि आपका विश्वास कितना अटल है।