पाली में भाजपा मंडल कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर संपन्न/जन जागरण सेवा समिति के अध्यक्ष ने दिवाली के पूर्व नन्हे छात्र छात्राओं को कैंपस कंपनी के निशुल्क जूते वितरण किए
News-1
पाली में भाजपा मंडल कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर संपन्न
पाली ललितपुर। पाली में भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर नीलकंण्ठेश्वर प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न विषयों पर पार्टी की रीति नीति पर वक्ताओं द्वारा विचार प्रकट किए। शशि शेखर पाण्डेय ने केंद्र की मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व में कराए विकास कार्यों को गिनाया। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव गौतम ने कहा कि जितने विकास कार्य भाजपा के कार्यकाल में हुए उससे पहले कभी नहीं हुए।भारत के सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत विषय पर विस्तार से चचर की। जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु ने इंटरनेट मीडिया के उपयोग के बारे में बताया। चौथे सत्र में ध्रुव सिसोदिया ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धि पर प्रकाश डाला।
धर्मेन्द्र पाठक ने कहा कि कृषि कानून में किसान अपनी फसल को जहां चाहे बेच सकता है। पिछले 6 साल में हुये अंत्योदयी प्रयत्न पर प्रकाश डाला। और दो दिवस प्रशिक्षण का समापन किया। मण्डल मंत्री माधव पाठक ने कार्यक्रम का संचालन और कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश नारायण चौरसिया ने किया।इस दौरान चन्द्रभान सिंह,मण्डल अध्यक्ष पुनीत चौरसिया, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजदीप सिंह राजा, ज्ञानेन्द्र सिंह राजा, रामपाल कुशवाहा, जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र चौरसिया, अरविन्द चौरसिया पार्षद, बृजेश चौबे,मण्डल उपाध्यक्ष हरिश राय, महेन्द्र चौरसिया, मनोज चौरसिया पार्षद,मण्डल मंत्री मयूरी जैन, मण्डल महामंत्री सुमित कटारे, मण्डल महामंत्री अभिलाषा राय, कमला झां,जगदीश राय मोनू, नन्दकिशोर चौरसिया, आशीष चौरसिया पार्षद, नरेंद्र ताम्रकार जिलामंत्री, सुनील नामदेव जिला प्रतिनिधि, राजेंद्र सेन, जयराम चौरसिया, बृजेश राजपूत, अभिमन्यु सिंह राजपूत, महिपाल सिंह राजपूत, राजेंद्र सहरिया पार्षद प्रतिनिधि, वीरेंद्र कुमार जैन पार्षद आदि मौजूद रहे।
News-2
जन जागरण सेवा समिति के अध्यक्ष ने दिवाली के पूर्व नन्हे छात्र छात्राओं को कैंपस कंपनी के निशुल्क जूते वितरण किए
समाज सेवा सबसे बड़ी सेवा -राहुल राजपूत
आज संजीवनी जन जागरण सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल राजपूत ने दिवाली के पूर्व ग्राम कुआतला में नन्हे छात्र छात्राओं को कैंपस कंपनी के निशुल्क जूते वितरण किए जिससे उन छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे और राहुल राजपूत ने कहा कि हर आदमी को समाज सेवा में आगे आना चाहये इस दौरान प्रकाश राजपूत शक्ति सिंह सोनू नामदेव लखन राजपाल राजपूत आदि ग्रामवासी उपस्थित हुए!