5 अगस्त को अयोध्या इस समय पहुंचेंगे पीएम मोदी, जानें उनके हर मिनट का कार्यक्रम
कलयुग के 500 वर्ष के बनवास को काटकर प्रभु श्री राम 5 अगस्त 2020 को अयोध्या की धरती पर पुनः विराजमान होंगे।
पीएम समय में बंधे होंगे और समय के अनुसार ही वे अयोध्या में अपने सारे काम करेंगे, पीएम अयोध्या में लगभग 3 घंटे तक रहेंगे. इसी दौरान वे भूमि पूजन, पूजा अर्चना, और हनुमानगढ़ी में दर्शन करने पहुंचेंगे।
सालों लंबी चली कोर्ट कचहरी और धार्मिक लड़ाई के बाद अंतत: कोर्ट का फैसला आया और राम मंदिर निर्माण की तारीखों का ऐलान किया गया. इस बीच राम मंदिर भूमि पूजन के लिए कई विशिष्ट मेहमानों की सूचि तैयार की गई. इस सूचि में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे उपर है. पीएम नरेंद्र मोदी 5 अगस्त के दिन अयोध्या भूमि पूजन के लिए पहुंचेंगे. इस एतिहासिक मौके पर सारी सजावटे और तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. ऐसे में पीएम समय में बंधे होंगे और समय के अनुसार ही वे अयोध्या में अपने सारे काम करेंगे, पीएम अयोध्य़ा में लगभग 3 घंटे तक रहेंगे. इसी दौरान वे भूमि पूजन, पूजा अर्चना, और हनुमानगढ़ी में दर्शन करने पहुंचेंगे. ऐसे उनके कार्यक्रम की समय पहले से ही तय की जा चुकी है।
पीएम नरेंद्र मोदी 5 अगस्त के सुबह 9.35 बजे दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. पीएम का जहाज 10.35 पर लखनई एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. इसके बाद लखनऊ से अयोध्या के लिए 10.40 पर पीएम प्रस्थान करेंगे. 11.40 पर पीएम का हेलीकॉप्टर अयोध्या में लैंड करेगा और फिर पीएम हनुमानगढ़ी दर्शन करने जाएंगे. यहां पीएम 10 मिनट रहेंगे. इसके बाद 12 बजे पीएम रामलला के दर्शन करेंगे और 12.15 पर अयोध्या राम मंदिर परिसर में पौधारोपण करेंगे।
इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी 12.30 पर राम मंदिर भूमि पूजना कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और 12.40 पर आधारशिला रखेंगे. 02.05 मिनट पर पीएम हेलीपैड पर पहुंचेंगे और 02.20 पर अयोध्या से उड़ान भरकर लखनऊ पहुंचेंगे और फिर दिल्ली के लिए अपने विशेष विमान से रवाना हो जाएंगे. गौरतलब है कि पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे. इससे पहले वह कई जनसभाओं को अयोध्या में संबोधित कर चुके हैं लेकिन रामलला के दर्शन नहीं किए।
बता दें कि रामलला के दर्शन करने हेतु काफी सुरक्षा और एहतियात बरता जाएगा. खूफिया विभाग ने पहले ही आंतकी हमले जैसी घटना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इस कारण सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक चौबंद है. इस दौरान पीएम के साथ योगी आदित्यनाथ, मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ, आनंदी बेन पटेल और भी कई हस्तियां होंगी. इस दौरान बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होने का न्यौता दिया गया है. इस न्यौते को इकबाल अंसारी ने खुशी खुशी स्वीकार कर लिया है. उनका कहना है कि भगवान राम की मर्जी से ये सब हो रहा है. बता दें कि 5 अगस्त के दिन ही 2019 में कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था।
अवध की दुनिया समाचार पत्र
फ़ोटो साभार google