पाँच अगस्त को सभी अपने-अपने घरों में दीप जलाकर एकरूपी माहौल बनाएं : अखिल कुमार
बुलंदशहर: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की कार्य योजना पर विचार मंथन किया गया। सोमवार को जिले में एक निजी कार्यक्रम में आये भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अखिल कुमार ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा, की अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण आरएसएस और भाजपा का प्रमुख मुद्दा रहा है। वे चाहते हैं, की इस दिन पूरे देशभर में दिवाली मने लोग अपने-अपने घरों में दिवाली दीप जलाएं, जिससे एक रूपी हर्ष का माहौल बने।
राम मंदिर निर्माण के साथ इस कोरोना भी खत्म हो जाएगा। उस समय राक्षस वध के लिए भगवान श्री राम का जन्म हुआ था, वैसे ही पाँच अगस्त को जैसे ही राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा। कोरोना जैसे महामारी का विनाश भी शुरू हो जाएगा। इस शुभ अवसर पर उन्हें व्यवस्था की जिम्मेदारी मिली है। बता दें, की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भूमि पूजन करेंगे। जिसमें पूरे देश भर से महामंडलेश्वर, शंकराचार्य, राष्ट्रपति रामनाथ सिंह कोविंद, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ•दिनेश शर्मा के अलावा कई हस्तियां भी शामिल होंगी।