5 अगस्त विश्व के इतिहास का सर्वाधिक स्वर्णिम अवसर

आज 5 अगस्त विश्व के इतिहास का सर्वाधिक स्वर्णिम अवसर था जब 500 वर्ष का संघर्ष करते हुए हिंदू समाज ने सफलता प्राप्त की भगवान श्री राम की पावन जन्मभूमि पर भगवान श्री राम के फब एवं दिव्य मंदिर का भूमि पूजन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन संपन्न हुआ।

जैसे ही भूमि पूजन हुआ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में रह रहे हिंदुओं में हर्ष की लहर दौड़ गई पूरे देश में एक साथ होली जैसा वातावरण बन गया लोगों ने भगवा रंग की गुलाल से लोगों को रंग डाला और सायंकाल हर मंदिर मकान और प्रतिष्ठानों पर दीपोत्सव करके हर्ष व्यक्त किया।

इस अवसर पर नगर के नजाई बाजार के गेट पर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर स्थापित भगवान राम की विशाल एवं भव्य प्रतिमा का अनावरण अभिजीत मुहूर्त में 1990 में जो कारसेवक जेल में यातनाएं भोग रहे थे उनके कर कमलों से ही कराया गया जैसे ही प्रतिमा का अनावरण हुआ और अयोध्या में प्रधानमंत्री द्वारा रजत सिला स्थापित की गई।

उपस्थित लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई और सभी ने भगवा रंग की गुलाल उड़ा कर एक दूसरे को रंग डाला और सभी को भगवा रंग का तिलक लगाकर हर्ष व्यक्त किया कारसेवकों मैं ओम प्रकाश जी श्रीवास्तव सत्य प्रकाश श्रीवास्तव रामगोपाल नामदेव वीके सरदार छक्की लाल साहू केशव प्रसाद साहू आनंद जी मालवीय संतोष तिवारी अवध बिहारी उपाध्याय आदर्श कांत होंडा आदि ने मूर्ति अनावरण उनके द्वारा कराने पर हर्ष व्यक्त किया इस अवसर पर भारी आतिशबाजी की गई।

तत्पश्चात अयोध्या की तरफ मुंह करके पुष्पांजलि अर्पित की और श्री सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया और सायंकाल पूरे मंदिर परिसर को दीप प्रज्वलन करके दीपावली जैसा वातावरण बना दिया सारे राम भक्तों ने जय श्री राम के गगनभेदी जयकारों से वायुमंडल को गुंजायमान कर दिया इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के मठ मंदिर विभाग के सह प्रांत प्रमुख सुधांशु शेखर सालिकराम पुरोहित विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नवल किशोर सोनी भरत रिछारिया रामेश्वर मालवीय प्रमोद साहू मनीष अग्रवाल शुभम कौशिक संजय जैन राजू नरेंद्र पाठक मनोज कुशवाहा चंद्रशेखर राठौर संतोष सोनी बृजेश चतुर्वेदी पार्षद हरिओम कुशवाहा मनोज कुशवाहा कुलभूषण नामदेव ललित कौशिक दीपक अहिरवार विजय ताम्रकार पुनीत सेन हर सिंह आकाश ब्रजकिशोर सैनी किशन कुशवाहा आदि अनेक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम के उपरांत पुनः एक बार भारी आतिशबाजी की गई प्रसाद वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *