पनियरा में लगा एक अल्ट्रासाउण्ड सेंटर को किया गया सील
महराजगंज– महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र के पनियरा में लगा एक अल्ट्रासाउण्ड सेंटर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा प्रभारी डां बी बी सिंह, डां अधिदेव कष्यप व धर्मेंद्र ने सीज कर दिया।
पनियरा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा में संचालित एक निजी क्लीनिक को स्वास्थ विभाग ने छापेमारी कर अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया है। आरोप है कि एक गर्भवती महिला ने संबंधित सेंटर से अल्ट्रासाउंड कराया था, जहां पर उसके पेट में पल रहे बच्चे को मृत बताया गया इसके बाद परिजनों ने दूसरे अल्ट्रासाउंड सेंटर में जांच कराई, तो वहां पर रिपोर्ट में बच्चे को जीवित बताया गया अल्ट्रासाउण्ड इसी हास्पीटल में हुआ था जिसका रिपोर्ट महिला को गलत बताया गया था।
जब इसकी शिकायत जिलाधिकारी महराजगंज से की गयी थी जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा आई ए अंसारी को निर्देशित किया गया कि मामले का जांच कर सम्बंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाय।
आज उप मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज डॉ आई ए अंसारी के निर्देश पर उक्त हास्पीटल में संचालित अल्ट्रासाउण्ड सेंटर को सीज कर दिया गया और मामले को उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आई ए अंसारी को अवगत करा दिया गया है।
रिपोर्ट : अरविन्द पटेल, महराजगंज