पनियरा पुलिस ने तीन इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
महराजगज :- महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के मुजुरी नहर चौराहे पर तीन वांछित गैंगस्टर को आज पनियरा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर धर दबोचा।
थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि पनियरा पुलिस द्वारा 12 -12 के इनामी 3 अभियुक्तों को मुजुरी नहर चौराहे से गिरफ्तार किया गया है ।
पनियरा पुलिस को कई दिनो से थी तलाश
ये तीनो फरार चल रहे थे और पनियरा पुलिस को कई दिनों से इनकी तलाश थी, पकड़े गए अभियुक्त वीरू चौहान पुत्र रामसिंह चौहान , धर्मेन्द्र पुत्र शर्मा चौहान , उमेश पुत्र गौरीशंकर चौहान निवासी गिरगिटियां थाना पनियरा के निवासी हैं । समाचार लिखे जाने तक पकड़े गए तीनो अभियुक्तों को पनियरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट : अरविंद पटेल महराजगंज