पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने पौधा लगाकर लोगों को ज्यादा-से-ज्यादा पौधा लगाने का संदेश दिया ।

वृक्षारोपण

महराजगज: गोरखपुर वन प्रभाग के बांकी रेंज पनियरा के दौलतपुर वीट में रविवार को पनियरा विधायक व अध्यक्ष प्राकलन समिति ज्ञानेंद्र सिंह ने पौध लगाकर लोगों को संदेश दिया कि आप सभी लोग पौध लगावें । उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित 25 करोड़ पौध लगना है जिसका अक्षरसह पालन होना चाहिए क्योंकि पौधे ही मनुष्य को जीवित रखते हैं । जब पृथ्वी पर पौधे नहीं रहेंगे तो मनुष्य जीवित नहीं रह सकते हैं क्योंकि पौधे से ही मनुष्य को आक्सीजन मिलता है जो मनुष्य के लिए जरूरी है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को भी विस्तार से बताया।

वहीं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ने बांकी रेंज के धवयी वीट में पौध लगाकर लोगों को पौध लगाने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर रेंजर महेश चन्द्र,भाजपा के जिला संयोजक स्थानीय नगर निकाय उमेश चंद्र जायसवाल,भाजपा के मण्डल अध्यक्ष रुपेश शर्मा, ब्लॉक प्रभारी उपेन्द्र गुप्ता, लालमन सिंह, ओमप्रकाश निषाद, सत्यप्रकाश सिंह, फारेस्टर सत्यप्रकाश चौरसिया, फारेस्टर अजित पति त्रिपाठी,फारेस्टर कामोद तिवारी, सूर्य नाथ यादव, फारेस्ट गार्ड जितेन्द्र कुमार,व रेंज स्टाप बदरुज्जमा खां, अमरेश कुमार, जितेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: अरविंद पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *