परसौना में जहरीले सांप के काटने से 17 वर्षीय युवती कि मौत!
महाराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौना में जहरीले सांप के काटने से 17 वर्षीय निर्मला नामक युवती कि मौत हो गई।
निर्मला शुक्रवार की रात किसी काम से उठी थी रात में ही जहरीले सांप ने काट लिया । सांप के काटने की परिजनों को जानकारी हुई तो आनन फानन में सीएचसी बनकटी ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया ।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल