पशु कटान में हुए तीन गिरफ्तार

अनूपशहर : कस्बे के मौ० दहली दरवाजा में पशु कटान में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक यशो वर्मा ने बताया कि दोपहर को मुखबिर की सूचना से पता चला कि जरिव पुत्र हबीब, निवासी मौ०दहली दरवाजा में कुछ लोग बिना किसी उचित कारण के भैंस को निर्दयता पूर्वक काट रहे हैं। मुखबिर की सूचना मिलते ही उप निरीक्षक यशो वर्मा अपनी मय टीम के मौके पर मुखबिर द्वारा बताएं गए स्थान पर पहुंचे। पुलिस टीम ने जरीव पुत्र हबीब के घर में जाकर देखा तो, घर के अंदर एक भैंस कटी हुई पड़ी थी। जिसके चारों पैर रस्सी से बंधे हुए थे, मुँह भी रस्सी से बंधा हुआ था और सिर गर्दन से अलग कटा हुआ पड़ा था। मौके पर तीनों व्यक्ति मौजूद थे। पुलिस ने तीनों से भैंस काटने का कारण पूछा, तो तीनों व्यक्तियों गलती मानते हुए, मांफी माँगने लगे। लेकिन पुलिस ने जेसीवी को बुलाकर कटी हुई भैंस को कस्बे से बाहर एक गढ्ढे में दफना दिया गया। और पशु क्रूरता अधिनियम 3/11 के तहत उन तीनों व्यक्ति कयामुद्दीन पुत्र मौ० यूसुफ,निवासी-तुर्कमान गेट,जिला-दिल्ली, अफसर पुत्र अल्लानुर,निवासी-जहीनपुर,जिला-दिल्ली, अहमदनुर पुत्र आसवली,निवासी ग्राम-मुरादनगर,जिला-बुलंदशहर, वर्तमान निवासी,जिला-गाजियाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

विवेक राज डौजी

अनूपशहर,जिला-बुलंदशहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *