पुलिस प्रसाशन के नाक के नीचे हो रहा जम के पशु तश्करी
बेजुबान पशुओं को महज चंद रुपयों के लिए उनकी जान लेकर अपने व्यापार को शिखर तक पहुँचाने वाले व्यापारियों की तो बाढ़ सी आ गयी है | जबकि संविधान में यह एक जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है | और तो और ऐसे व्यापारियों को वर्दिधारिओं द्वारा जब आंशिक अनदेखी कर सह मिलने लगता है तो ये धीरे -धीरे एक अपराधी का शक्ल ले लेते हैं और पैसों के लालच में बड़े से बड़े अपराधों में संलिप्तता होने लगती है | इसका प्रमुख रूप से कारक क्षेत्रीय स्तर पर कार्य करने वाली पुलिस को ही माना जायेगा क्योकि यही पुलिस जब क्षेत्रों में बड़े अपराध होते हैं तो अपने मुखबिरों की सहायता से हर कांडों का पर्दाफाश करते है | तो क्या बेचारे बेजुबानों की हो रही निर्मम तश्करी में इनकी भी संलिप्तता नही मानी जाय क्योकि कई वर्षों से हो रहे इस व्यापार में इनका हस्तक्षेप न के बराबर है |
पशु तश्करी में क्षेत्रीय पुलिस की संलिप्तता मानी जाय ?
ऐसा निश्चित रूप से कहा भी नही जा सकता लेकिन स्थानीय पुलिस को नरही थानान्तर्गत कोरंटाडीह चौकी के क्षेत्र में आने वाले सिकंदरपुर घाट से पशुओं की लगातार हो रही तश्करी पर किसी भी प्रकार से त्वरित कार्यवाही के तहत रोक लगानी होगी | क्षेत्र के ग्रामीण मध्य रात्रि में पशुओं के साथ अनजान लोगों की अधिक चहलकदमी के कारण किसी बड़ी दुर्घटना के अंदेशे से इतने दहशत में हैं कि इन्हें तत्काल कार्यवाही के लिए एसपी बलिया को रजिस्टर्ड डाक द्वारा शिकायत पत्र भेज दिए फिर भी जवाब न आने पर मौके का किसी प्रकार से इस जघन्य बुराई को सबके सामने लाने के लिए हिम्मत दिखा कर एक वीडियो बनाये और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जिससे चारो तरफ अफरा-तफरी है |
क्यों दहशत में क्षेत्रीय ग्रामीण?
कुछ महीनो पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और हमारे न्यूज़ चैनल भी दिखाया गया था जिसमें एक पीड़ित यह कहते हुए साफ नजर आ रहा है कि मैंने कोरंटाडीह चौकी पर शराब तश्करी को लेकर पुलिस को आगाह किया था लेकिन मुख्या रूप से दो सिपहिओं ने मुझे उस समय किसी फर्जी केस में फ़साने की धमकी देकर भगा दिए और शिकायत के कुछ महीनो बाद मुझे जबरन शराब के ही मामले में संलिप्तता दिखा रात भर चौकी पर रख दिए | जबकि मैंने कई बार बोला कि मेरे घर में आज बहन की शादी है फिर भी नही छोड़ा गया | पिछला न्यूज़ था ;- घर पर बहन की शादी की शहनाई : भाई ने हवालात में रात बिताई
कितना बड़ा अपराध है पशु तश्करी ?
अपराध तो अपराध होता है चाहे वो बड़ा हो या छोटा | फिर भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इसे वास्तव में बहुत बड़े अपराध के रूप मानती है क्योकि हिंदू धर्म में गौ को माँ का दर्जा मिला है और साथ ही सरकार ने इस पर १० वर्ष की कठोर कारावास की सजा का विशेष अधिनियम लाकर यह जता दिया कि बेजुबानों पर किसी भी प्रकार की ज्यादती बर्दाशत नही की जायेगी | इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनते ही पहली कार्यवाही के रूप सभी बूचड़खानों को तत्परता से बंद करवा दिए थे |
एक सुझाव!
एक मात्र सुझाव यही है कि हमें किसी धर्म विशेष से जुडकर इन सब के बारे में नही सोचाना चाहिए क्योकि सबसे बड़ा धर्म मानवता का है | इस मूल रहस्य को समझना होगा | जल्द से जल्द हमारी क्षेत्रीय पुलिस को इस पर कार्यवाही करके इसे बंद करकर क्षेत्रीय लोगो पर से उठे विश्वास को पाना होगा क्योकि आप भी एक योद्धा के रूप में हम सभी को कोरोना जैसी महामारी से बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं |