पतंजलि आयुर्वेद की खाद्य तेल कंपनी रुचि सोया का किया अधिग्रहण लाएगी पब्लिक ऑफर
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद की खाद्य तेल कंपनी रुचि सोया अगले साल फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर पेश करेगी. बाबा रामदेव ने बताया कि कंपनी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी कम करने के लिए पब्लिक ऑफर लाने का फैसला लिया गया है. बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद ने पिछले साल रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. बाबा रामदेव को उम्मीद है कि कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान तेजी से बढ़ोतरी दर्ज करेगी। मध्यप्रदेश की रुचि सोया कंपनी को पतंजली ने 4350 करोड़ रुपए में खरीद लिया। इस अधिग्रहण के साथ ही पतंजली ग्रुप ने अधिग्रहण कर अपने व्यापार के विस्तार का पहला अभियान पूरा कर लिया। इसकी आधिकारिक पुस्टि पतंजलि की प्रवक्ता तीजारेवाला ने किया है।
पतंजलि ने पिछले साल इनसॉल्वेंसी प्रॉसेस के जरिये 4,350 करोड़ रुपये में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. रुचि सोया शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनी है. इस समय कंपनी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी तकरीब 99 फीसदी है. उन्हें नियमों के मुताबिक कंपनी में सार्वजनिक हिस्सेदारी 25 फीसदी करने के लिए अपनी हिस्सेदारी घटानी होगी. योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हम अपनी हिस्सेदारी घटाने के लिए अगले साल एफपीओ पेश कर रहे हैं।
पतंजलि के एक अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तकों को जून 2021 तक रुचि सोया में अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी कम करनी है. वहीं, इसके बाद 36 महीनों के भीतर अपनी हिस्सेदारी कुल 25 फीसदी घटानी होगी. इस बारे में कंपनी बोर्ड ने प्रस्ताव पारित कर दिया है. हालांकि, बाबा रामदेव ने अगले साल पेश किए जाने वाले पब्लिक ऑफर के आकार की कोई जानकारी नहीं दी. इस समय कंपनी की 98.90 फीसदी हिस्सेदारी प्रवर्तकों व प्रवर्तक समूह और 1.10 फीसदी सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है, जिसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने मंजूरी दी हुई है. एफपीओ से कंपनी में आम निवेशकों की हिस्सेदारी 25 फीसदी हो जाएगी।