पत्रकार की हत्या पर रोष जताया
ललितपुर न्यूज : गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने शोक व्यक्त करते हुए रोष जताया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जिला अध्यक्ष ने पत्रकार के परिवार को सुरक्षा देने की मांग की ।हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी ।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक में गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की सरेराह दिनदहाड़े निर्मम हत्या की तीखी आलोचना की गई। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की सुरक्षा को लेकर प्रदेश में जो अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है वह वर्तमान सरकार के लिए अराजक तत्वों की खुली चुनौती है। जिसे मुख्यमंत्री को स्वीकार करना चाहिए। गाजियाबाद में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार विक्रम जोशी ने अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने की कीमत अपनी जान देकर चुकाना पड़ी।
रिपोर्ट – राहुल साहू