फरेन्दा तहसीलदार का रिश्वत लेते वीडियो वायरल…जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन

 

देखें वीडियो👆 कहीं साहब के हस्ताक्षर की कीमत तो नहीं?

कहीं साहब के हस्ताक्षर की कीमत तो नहीं:

जहां एक तरफ शासन की फरमान के अनुरूप जनपद के तेजतर्रार जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार सरकार की मंशा पर खरे उतरते हुए जनपद को भ्रष्टाचार मुक्त करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं वही फरेंदा तहसीलदार से संबंधित हो रही वीडियो वायरल को देखकर यही कहा जा सकता है कि साहब के हस्ताक्षर की कीमत कोई दे रहा है। वीडियो को गौर से देखें तो किसी व्यक्ति के हाथों साहब के हाथों में नोट आता दिखाई दे रहा है और साहब चहकते मन से नोट को अपनी पॉकेट में रख रहे हैं। आखिरकार अपने ऑफिस में बैठे साहब के हाथों पाकेट में जा रहा नोट किस बात का द्योतक है ।

रिश्वत

वायरल वीडियो के अनुसार तहसीलदार साहब का जेब भरते ही हाथ कलम के संपर्क में आ गया:

खैर यह तो जांच का विषय है फिर भी साहब द्वारा किया जा रहा यह धन उगाही शासन प्रशासन के साथ विश्वासघात कर रहा है। जो भी हो साहब का पॉकेट गरम होते ही उनका हाथ कलम की संपर्क में आता है और फाइल पर हस्ताक्षर कर देते हैं जिससे यही कहा जा सकता है की साहब अपनी हस्ताक्षर का कीमत लगा रखे हैं ।

रिश्वत

बिना मास्क के घूमने पर आमजन पर अर्थदंड तो सरकारी कर्मचारियों पर क्यों नहीं?

जहां एक तरफ कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकारी फरमान के तहत जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार अपने कड़े तेवर में बिना मास्क के चलने वाले व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाली जनता पर अर्थदंड लगा रहे हैं वही फरेंदा तहसीलदार जो बिना मास्क पहने किसी व्यक्ति के हाथों वीडियो वायरल के अनुरूप रुपया ऐठ रहे हैं।

रिश्वत

जांच के बाद होगी कार्यवाही:

वायरल वीडियो पर फरेंदा के उप जिलाधिकारी राजेश कुमार जायसवाल ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर वायरल वीडियो का सघन जांच करा रहे हैं। दोष सही पाये जाने पर कठोरतम कार्यवाही होगी।

रिपोर्ट: अरविंद पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *