पीड़ित व्यक्ति ने गांव के दबंग लोगों पर अवैध खनन करने का आरोप लगाया
ललितपुर न्यूज़:
ललितपुर थाना कोतवाली के अंतर्गत ग्राम गंगारी निवासी भवानी सिंह पुत्र नारायण सिंह ने उप जिलाधिकार को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि हमारे गांव में कुछ दबंग एवं प्रभाव शाली व्यक्ति जगपाल सिंह पुत्र नत्थू सिंह, गोलू राजा पुत्र जगपाल सिंह निवासी ग्राम गंगारी थाना कोतवाली ललितपुर द्वारा खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है। इन व्यक्तियों द्वारा जेसीबी मशीन के सहारे सरकारी जमीन ग्राम सभा की जमीन से मिट्टी मोरम निकाल कर डंपरो से सैकड़ों डंपर मिट्टी नगर ललितपुर क्षेत्र में बैची जा रही है। जिससे शासन प्रशासन को करोड़ों रुपयों की क्षति हो रही है। इन व्यक्तियों द्वारा लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। कई लोगों को फर्जी चैक देकर गुमराह कर धोखाधड़ी करने का कारोबार जमा हुआ है। इन व्यक्तियों द्वारा गांव के सीधे-सादे लोगो के साथ मारपीट की जा रही एवं इन लोगों द्वारा पुलिस को रुपया देकर फर्जी मुकद्दमा में फसाने का प्रयास यह लोग करते हैं। यदि कोई व्यक्ति उनके विरोध आवाज उठाता है । तो उसे जान से मरवाने की धमकी दी जाती है । पीड़ित के साथ दिनांक 22/07/2020 को मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी गई पीड़ित भय भीत हो चुका है । यह सच्चाई है की विपक्षी काफी दबंग तरह के हैं करोड़ों रुपए का चूना शासन को लगा रहे हैं । पीड़ित ने जिलाधिकारी से किसी सक्षम अधिकारी द्वारा जांच कराए जाने की मांग की है।
प्रार्थना पत्र पर भवानी सिंह के हस्ताक्षर हैं ।
रिपोर्ट: राहुल साहू
पंकज कुमार रायकवार