पीड़िता ने, पुलिस पर छेड़खानी की रिपोर्ट ना लिखने और धमकाने का, लगाया आरोप
ललितपुर न्यूज़:
छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज ना होने पर प्रार्थनी के परिजनो ने लगाई सदर विधायक रामरतन कुशवाहा जी से गुहार पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए बांसी चौकी इंचार्ज ओंमकार सिंह ने प्रार्थनी एवं प्रार्थनी के परिजनों से झूठे मुकदमे में फंसाने और जेल भेजने का एवं गाली गलौज और रिपोर्ट ना लिखने और चौकी से भगा देने का संगीन आरोप लगाते हुए सदर विधायक रामरतन कुशवाहा जी से कार्रवाई कराने की लगाई गुहार बांसी निवासी रती रैकवार पत्नी राजू ठीमर जब अपने ही मुहोल्ले के सरकारी नल पर पानी भरने जा रही थी तो उसी समय मोहल्ले के ही राजपाल पुत्र श्रीपत यादव वा राघवेंद्र यादव पुत्र ओमकार यादव दीपू यादव पुत्र भईयन यादव एवं दो अज्ञात व्यक्ति जिन्हें प्रार्थनी नहीं जानती थी आए और प्रार्थिनी से कहने लगे कि हमारे साथ चल प्रार्थिनी ने जब ना जाते हुए उलाहना दिया तो उक्त लोगों ने प्राथनी का हाथ पकड़कर जमीन पर पटक लिया एवं साड़ी खींचते हुए प्रार्थोनी राती का बिलाउज फाड़ दिया जब प्राथनी चिल्लाई तो शोर सुनकर पास में ही रह रहे श्याम पुत्र खुमान बंदू पुत्र मुन्ना ठीमर पप्पू पुत्र मुन्ना ठीमर मौके पर आए और प्राथनी को चिल्लाते देख छेड़छाड़ कर रहे व्यक्तियो को ललकारा तभी उक्त पांचों लोग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए और जाते जाते कहते गय की तुम मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे पुलिस हमारी जेब में रहती है जाओ जाकर रिपोर्ट लिखा आओ जहां जाना है वहां लिखा आओ और पूर्व में भी इन पर थाना जखौरा में नीना गुप्ता के साथ हुई छेड़खानी के मामले में दिनांक 17 मार्च 2020 को 452 323 504 506 संगीन धाराएं मुकदमा दर्ज इन्हीं दबंग लोगों के ऊपर लिखा गया था लेकिन पूर्व में रहे चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव ने बांसी से अपने कार्यकाल को समाप्त करते हुए और जाते-जाते इन अपराधियों के मुकदमे में एफआर लगाते गए इसी वजह से इन अपराधियों के हौसले और बुलंद हो गए और कुछ दिन पहले ही एक महिला ने छेड़खानी का प्रार्थना पत्र थाना जखोरा में दिया था पर पुलिस इन पर इतनी मेहरबान है कि छेड़खानी का प्रार्थना पत्र और 504 506 मुचलके पर जमानत लेकर छोड़ दिया और कहीं ना कहीं अपराधियों का कथन सत्य होता दिखाई दे रहा है तब जाकर प्रार्थनी के परिजन एवं मोहल्ले के तमाम लोग सदर विधायक रामरतन कुशवाहा जी के पास पहुंचे तब माननीय सदर विधायक रामरतन कुशवाहा जी ने आय हुए समस्त लोगों को कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया पुलिस के संरक्षण से विकास दुबे जैसे अपराधी समाज में पनपते हैं ओर खूंखार आतंकवादी बन जाते हैं।
रिपोर्ट :राहुल साहू
पंकज कुमार रायकवार