पायलट को मिली बगावत की सजा, सभी पदों से किया गया बर्खास्त
कांग्रेस हाई कमान का फैसला:
विगत 2 दिनों से राजस्थान कांग्रेस में चल रही उथल-पुथल पर पार्टी हाईकमान ने फैसला सुना दिया है । कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को और उनके दो साथी विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा को सभी पदों से बर्खास्त कर दिया गया है।
सचिन पायलट का षड्यंत्र अक्षम्य: सुरजेवाला
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सचिन पायलट का षड्यंत्र अक्षम्य है। इसलिए बहुत ही भारी मन से उनको और उनके साथियों को सभी पदों से तुरंत मुक्त किया जाता है। उन्होंने बताया कि सचिन पायलट बीजेपी के बहकावे में आकर अपनी ही पार्टी से गद्दारी कर बैठे।
गोविंद सिंह डोटासरा को बनाया गया नया प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि श्री गोविंद सिंह, किसान परिवार से आते हैं जो ओबीसी से भी बिलॉन्ग करते हैं और जिन्होंने अपनी जमीन जोती और कांग्रेस की भी जमीन जोती उनको कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
गणेश गोगरा बने, राजस्थान युवा कांग्रेस के नये अध्यक्ष:
सुरजेवाला ने बताया कि हमारे आदिवासी साथी गणेश गोगरा विधायक जो विधायक भी हैं और जोश में भरे हुए युवा हैं जिनका सपना अपने देश को तरक्की की ओर ले जाना है उनको राजस्थान युवा कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है।
हेम सिंह शेखावत बने प्रदेश सेवा दल के अध्यक्ष:
कांग्रेस ने हेम सिंह शेखावत जो एक किसान परिवार से आते हैं उनको राजस्थान प्रदेश सेवा दल का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।