PM बनाने वाले थे नीतीश कुमार…….BJP ने साज़िश के तहत CM बनाया: अखिलेश यादव

नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन सेअपना नाता तोड़कर और NDA के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बना ली है। नीतीश कुमार अब तक RJD के साथ मिलकर सरकार चला रहे थे, अब वह बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चलाएंगे। लेकिन उनके इस कदम से इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टियों ने उन पर हमला बोला है।  अखिलेश यादव ने कहा कि ये भाजपा का लोकसभा चुनाव हारने की हताशा का नतीजा है, जिसने साज़िश करके एक भावी प्रधानमंत्री को अपने साथ मिलाकर मुख्यमंत्री के पद तक ही सीमित कर दिया। भाजपा ने बिहार की जनता का अपमान किया है और जनमत का भी। जनता इस अपमान का जवाब भाजपा गठबंधन को लोकसभा का चुनाव हराकर देगी। बिहार का हर निवासी अपना अगला वोट, बिहार के सम्मान को बचाने के लिए डालेगा और भाजपा को हराने के लिए।

RJD नेता तेजस्वी यादव भी नीतीश कुमार पर जमकर बरसे, कहा कि नीतीश कुमार थके हुए सीएम थे, हमने उनसे काम करवाया। ये हमारा ही विजन था कि युवाओं को नौकरियां दी गईं। नीतीश कुमार तो कहते थे कि कहां से पैसा आएगा। बिहार में 17 महीने में ऐतिहासिक काम हुए हैं। हमने गठबंधन धर्म निभाया है। साथ ही कहा कि अभी खेल होना बाकी है।  जेडीयू 2024 में ही खत्म हो जाएगी। वहीं, तेज प्रताप यादव ने कहा कि गिरगिट तो बस यूं ही बदनाम है। रंग बदलने की रफ्तार से तो पलटिस कुमार को भी गिरगिट रत्न से सम्मानित करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *