ब्राह्मण, ओबीसी, दलित…..कौन हैं PM मोदी के चार प्रस्तावक (Proposers)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले हैं। वे लगातार तीसरी बार वाराणसी सीट से नोमिनेशन फाइल करेंगे। इस नोमिनेशन फाइलिंग के दौरान होम मिनिस्टर अमित शाह डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह समेत 10 यूनियन मिनिस्टर और 12 राज्यों में चीफ मिनिस्टर्स भी शामिल होंगे।
इसके लिए शुभ मुहुर्त निकाला गया है। यह पार्टी के लिए एक बड़ा आयोजन है। पीएम मोदी ने चार लोगों को प्रोपोज़र्स बनाया गया है। पीएम के पहले प्रस्तावक हैं बैजनाथ पटेल जो ओबीसी समाज से आते हैं और आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता भी थे। पंडित गणेश्वर शाष्त्री। इन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुहुर्त निकाला था। लालचंद कुशवाहा जो भी ओबीसी समाज से आते हैं। संजय सोनकर जो दलित समाज से आते हैं।
इन सभी प्रस्तावकों के साथ पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से नोमिनेशन फाइल करेंगे। कांग्रेस से मोदी के खिलाफ हैं अजय राय, कोमेडियन श्याम मीरा सिंह और बीएसपी से अतहर जमाल लारी।