प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सबसे अधिक कार्यकाल वाले गैर कांग्रेसी PM बने, स्वतंत्रता दिवस पर एक और रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे
सबसे अधिक समय तक शासन करने वाले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, स्वतंत्रता दिवस पर एक और रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रहने वाले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बनने का रेकॉर्ड बनाया है। अटल विहारी वाजपेयी अपने सभी कार्यकालों को मिलाकर 2,268 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री तौर पर सेवा दिए थे।आज से पहले तक सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। अब वर्तमान प्रधानमंत्री ने गुरुवार को उन्हें इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
तीन बार प्रधानमंत्री रहे थे वाजपेयी:
वाजपेयी 3 बार भारत के प्रधानमंत्री रहे थे। पहली बार वे 1996 में प्रधानमंत्री बने। लेकिन बहुमत साबित नहीं कर पाने के कारण पैड छोड़ना पड़ा। उसके बाद वाजपेयी 1998 और 1999 में प्रधानमंत्री बने। उसके बाद 2004 तक सत्ता में रहे थे। वाजपेयी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था।
स्वतंत्रता दिवस से पूर्व मोदी का रिकॉर्ड:
स्वतंत्रता दिवस से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आज पीएम मोदी भारतीय इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक कार्यकाल में रहने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं। इससे पहले के तीनों प्रधानमंत्री कोंग्रेसी थे।
7वीं बार लालकिले पर फहराएंगे तिरंगा:
15 अगस्त को PM मोदी लालकिले पर 7वीं बार तिरंगा फहराएंगे। इनसे पहले सबसे अधिक बार ऐसा करने का रिकॉर्ड पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम है। उसके बाद उन्ही की बेटी इंदिरा गांधी ने ऐसा किया है। तीसरे प्रधानमंत्री डॉo मनमोहन सिंह के नाम है ये रिकॉर्ड। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो 7वीं बार लालकिले पर भाषण देंगे।
सोशल मीडिया बधाई देने वालों लगा ताँता:
प्रधानमंत्री के इस नए रिकॉर्ड के बनते ही सोशल मीडिया पर उनको बधाई देने वालों की लाइन लग गई। भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री सभी ने अपने अपने तरीकों से प्रधानमंत्री को बधाई दिया । बीजेपी प्रवक्ता साबित पात्रा उनको बधाई देते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे लम्बे समय तक प्रधानमंत्री बने रहने के लिए हार्दिक बधाई।
Hearty Congratulations to PM Shri @narendramodi ji on his becoming the longest serving non-Cong PM today. pic.twitter.com/P9Bob3JWPN
— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 13, 2020