पुलिस कर्मी के विरूद्ध तहरीर की एवं नारेबाजी कर प्रदर्शन किया
ललितपुर न्यूज : जनपद ललितपुर के अंतर्गत थाना जखौरा अंतर्गत चौकी बांसी में तैनात एक कांस्टेबिल द्वारा ग्रामीण से रौब दिखाकर गाली गलौच करने एवं अवैध धन की वसूली को लेकर ग्रामीणों ने थाना जखौरा पहुंचकर पुलिस कर्मी के विरूद्ध तहरीर दी एवं बताया गया है कि चौकी बांसी मे तैनात एक पुलिस कर्मी ने खिरकन निवासी ज्ञान कुशवाहा के साथ गाली गलौच कर बर्दी का रौब दिखाया और अवैध धन वसूल लिया।
जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये, उन्होनें थाना जखौरा पहुंचकर पुलिस कर्मी के विरूद्ध तहरीर की एवं नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट : राहुल साहू