पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान
ललितपुर न्यूज : जनपद में कुल 272 वाहनों के चालान एवं 10 वाहन सीज किये गए, जिनसे 198100 रु. की धनराशि वसूली गई। धारा 15(3) के अंतर्गत मास्क न पहनने पर 383 व्यक्तियों के चालान किये गए, जिनसे 45700 रु0 की धनराशि वसूल की गई। धारा 144 के उल्लंघन करने पर 01 व्यक्ति पर धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
धारा 15(5) के अंतर्गत दोपहिया वाहनों पर एक सवारी से अधिक सवारी बैठाए जाने पर 99 व्यक्तियों का चालान किया गया, जिनसे 15100 रु0 की धनराशि एवं धारा 15(4) के अंतर्गत रात्रि 10 बजे के बाद घूमते पाए जाने पर 131 व्यक्तियों के चालान से 17300 रु0 की धनराशि वसूल की गई। जनपद में कुल 7367 वाहनों के चालान तथा 79 वाहन सीज किये गए, जिनसे 6065350 रु0 की धनराशि वसूली गई। धारा 15(3) के अंतर्गत मास्क न पहनने पर 14591 व्यक्तियों के चालान किये गए, जिनसे 1660530 रु0 की धनराशि वसूल की गई। धारा 144 के उल्लंघन करने पर 99 व्यक्तियों पर धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। धारा 15(5) के अंतर्गत दोपहिया वाहनों पर एक सवारी से अधिक सवारी बैठाए जाने पर 2469 व्यक्तियों का चालान किया गया, जिनसे 632250 रु0 की धनराशि एवं धारा 15(4) के अंतर्गत रात्रि 10 बजे के बाद घूमते पाए जाने पर 1834 व्यक्तियों के चालान से 235900 रु0 की धनराशि वसूल की गई।
रिपोर्ट : राहुल साहू