पोस्टकार्ड अभियान के साथ शुरू हुआ सोरो को तीर्थ स्थल घोषित करो आंदोलन
कसेरट बाजार में दर्जनों युवाओं में पोस्टकार्ड लिखकर किया आंदोलन का आगाज
प्राचीन एवं पवित्र तीर्थ स्थली सोरो को सरकारी तौर पर तीर्थ स्थल घोषित कराने को लेकर जो आंदोलन शुरू हुआ है उसमें नगर वासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है मुख्यमंत्री के नाम 21000 पोस्ट कार्ड भेजने की घोषणा का शुभारंभ करते हुए। आज कसेरठ बाजार के दर्जनो युवाओं ने पोस्टकार्ड लिखकर आन्दोलन का आगाज किया । ज्ञात हो कि सोरो की जनता लगातार सोरो को तीर्थ स्थल घोसित करने के लिए अपनी आवाज उठा रही है इसी क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर घोषणा की शुरुवात कर दी है।
इस दौरान अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने बताया कि प्राचीन एवं पवित्र स्थान सोरों को सरकारी तौर पर तीर्थ स्थल घोषित कराने के लिए जो आंदोलन की शुरूआत हुई है उसमें तीर्थ का हर वर्ग दिल खोल कर सहयोग करने को तैयार है आज मुख्यमंत्री के नाम 21000 भेजने की जो घोषणा का शुभारंभ कसेरट बाजार के दर्जनों युवाओं ने पोस्ट लिख कर किया उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार को हमारे तीर्थ के साथ सौतेला व्यवहार नहीं करना चाहिए इसे जल्द ही तीर्थ स्थल घोषित कर इसके साथ न्याय करना चाहिए इस आंदोलन की शुरुआत करने में प्रमुख रूप से रिंकू पचोरी अशोक पांडे अभय राज मिश्रा सीताराम तिवारी सौरभ दिक्षित गोपाल सचिन उपाध्याय कपिल पंडित अतुल महेरे सुखराम पंडित अमरनाथ तिवारी पुष्कर मिश्रा रामदास विश्वकर्मा शरद पांडे अतुल मेरे सीटू तिवारी रवि आज दर्जनों युवाओं ने भाग लिया।