विश्व योग दिवस 2025: प्रभात नगर में आयोजित हुआ भव्य योग शिविर, उमड़ा जनसैलाब!
प्रभात नगर, 21 जून 2025 (शनिवार): विश्व योग दिवस के पावन अवसर पर आज प्रभात नगर पार्क में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। यह शिविर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक चला और इसका संचालन प्रसिद्ध योगाचार्य श्री देव कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
योगाचार्य ने प्रतिभागियों को विभिन्न योग मुद्राओं के माध्यम से योगाभ्यास कराया और शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए नियमित योग करने की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “नियमित योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी शांत करता है और आयु वृद्धि में सहायक होता है।”
इस कार्यक्रम में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारीगण, प्रभात नगर एवं न्यू प्रभात नगर के नागरिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महानगर प्रचारक एवं सह कार्यवाह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। योग शिविर के दौरान अनुशासन, उत्साह और सहभागिता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट (पंजीकृत) की ओर से सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।