प्राचीन श्रीलक्ष्मी नृसिंह मंदिर की पवित्र रज श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भेजी
ललितपुर न्यूज : आगामी पांच अगस्त को देश के प्रधानमंत्री द्वारा बहुप्रतीक्षित भगवान श्रीराम की जन्म भूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया जायेगा। इस भूमि पूजन में ललितपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की पवित्र मिटटी व जल समर्पित किया जायेगा।
इसी क्रम में प्राचीन मंदिर श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर की पवित्र मिटटी व प्राचीन सुम्मेरा तालाब का जल महन्त गंगादासजी महाराज द्वारा भेंट किया गया।
रिपोर्ट : राहुल साहू