प्रधानमंत्री मोदी ने एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा प्लांट का किया उद्घाटन
PM ने कहा रीवा सोलर प्लांट से चलेंगी दिल्ली मेट्रो
कल रीवा मध्य प्रदेश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन किया, उन्होंने कहा है कि सुरक्षित विश्व की नीव रीवा में रखीं गई हैं, 750 मेगावाट क्षमता वाले इस प्लॉट से दिल्ली मेट्रो भी चलेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा अब और स्योर, प्योर और सिक्योर है
• स्योर इसलिए कि सूर्य हमेशा चमकता रहेगा
• प्योर इस लिए कि सौर ऊर्जा से पर्यावरण पूरी तरह से सुरक्षित और साफ़ सुथरा रहेगा।
• सिक्योर इसलिए कि बिजली की ज़रूरतें आसानी से पूरी हो जाएंगी
PM ने कहा की भारत स्वच्छ ऊर्जा के सबसे आकर्षक वैश्विक बाज़ार के तौर पर उभर रहा है सौर उर्जा उत्पादन करने वाले दुनिया की 5 शीर्ष देशों में भारत भी शामिल हैं उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर ओहोना आज भारत के लिए सबसे ज़रूरी है आज रीवा ने इतिहास रचा है।