अब 3 किलो गेंहू व 2 किलो मिलेंगे चावल
ललितपुर न्यूज : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद ललितपुर को प्रतिमाह अन्त्योदय गेंहू 2068.20 कुन्तल, पात्र गृहस्थी गेंहू 25608.00 कुन्तल, अन्त्योदय चावल 1378.80 कुन्तल, पात्र गृहस्थी चावल 17072.00 कुन्तल का आवंटन किया गया है।
यह आवंटन अगले 5 माहों के लिए किया गया है, जो जुलाई 2020 से नवम्बर 2020 तक चलेगा। अन्त्योदय एवं पात्रगृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 3 कि.ग्रा. गेंहू एवं 2 कि.ग्रा. चावल प्रति यूनिट नि:शुल्क वितरित किया जायेगा। माह जुलाई 2020 के वितरण हेतु इस योजना के अन्तर्गत ब्लाक गोदामों से कोटेदारों तक उठान का कार्य तीव्रगति से चल रहा है।
20 जुलाई 2020 से कोटेदारो के यहां से लाभार्थियां को खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। प्रत्येक उचित दर विक्रेता के यहॉ एक नोडल अधिकारी की तैनाती की गयी है एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपनी उपस्थिति में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न का वितरण करायें।
रिपोर्ट – राहुल साहू