प्राईवेट चिकित्सकों को पृथक से बनाये जायें क्वाटरींन सेंटर – डॉ.दीपक चौबे
ललितपुर न्यूज : प्राईवेट चिकित्सकों एवं मेडीकल स्टाफ के लिए कोविड-19 महामारी को लेकर उचित सुविधायें मुहैया कराये जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन आई.एम.ए.जिला सेकेट्री डा.विकास जैन ने स्वास्थ्य राज्यमंत्री जय प्रताप सिंह को सौंपा है।
ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश एवं जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बृद्धि हो रही है, जिसको ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय ललितपुर की ओपीडी कोरोना काल से पूर्णत: बंद कर दी गयी।
जिस कारण जिले के प्राईवेट चिकित्सकों व उनके स्टाफ द्वारा शासन से जारी निर्देशों के अनुसार मरीजों की सेवा की जा रही है। ऐसी स्थिति में चिकित्सक या स्टाफ के लिए कोरोना संक्रमित होने की पूर्ण संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
रिपोर्ट – राहुल साहू