परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास और सादगी के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज।

कासगंज: देष के गौरवषाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड-19 के दृष्टिगत केन्द्र एवं प्रदेष सरकार द्वारा बचाव हेतु जारी दिषा निर्देषों का पालन करते हुये परम्परागत सादगी, हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढंग से मनाया गया। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया गया। झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का गायन हुआ। सभी सरकारी भवनों पर प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी को दिल की गहराइयों से स्वतंत्रता दिवस की बधाई और हार्दिक शुभकामनायें देते हुये कहा कि 15 अगस्त 1947 को देष आजाद हुआ। अमर शहीदों के वलिदानों के कारण ही देष को आजादी मिली है। आजादी को बनाये रखने के लिये हम सब जिम्मेदार नागरिक बनें और निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रह कर आपसी सौहार्द, प्रेम व भाई चारे के साथ रहें। अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन अच्छे ढंग से करें। इस बार कोरोना महामारी एक चुनौती बनी हुई है। इस संकट से भी सभी मिलजुल कर निजात पायेंगे। इस बीमारी की कोई दवा नहीं है, बचाव ही एक मात्र रास्ता है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिये दो गज की दूरी, मास्क जरूरी, नियम का पालन करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी के सहयोग से जिले में अच्छे कार्य हो रहे हैं। केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब पात्रों तक पहुंचायें। पर्यावरण को स्वच्छ, स्वस्थ और सुन्दर बनाने के लिये जिले में गंगा वन और भागीरथी वन की स्थापना की गई है, जिनमें 251 विभिन्न दुर्लभ प्रजातियों के पौधे लगाये गये हैं। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों को साफ सुथरा एवं प्रदूषणमुक्त बनाये रखने हेतु स्वच्छ भारत मिषन में सभी पूर्ण सहयोग करें। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न विभागों, अनुभागों के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र द्वारा ध्वजारोहण किया गया। यहां परियोजना निदेषक डीआरडीए एवं डीपीआरओ सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। कोविड-19 से सम्बन्धित नियमों का पालन करते हुये षिक्षण संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किये गयें। राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्रगान का गायन हुआ। देषभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को दोहराया गया। स्वतंत्रता दिवस और तिरंगे झण्डे के गौरवषाली इतिहास एवं उनके महत्व के बारे में बताया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापुरूषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर साफ सफाई, रोषनी एवं माल्यार्पण कराया गया तथा सरकारी भवनों को रात्रि में प्रकाशमय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *