प्रशिक्षित व अनुभवी चिकित्सक ही करें कोविड-19 का परीक्षण : आप
ललितपुर न्यूज : वैश्विक महामारी कोरोना से पीडि़त रोगियों का परीक्षण व जांच प्रशिक्षित व अनुभवी चिकित्सकों से कराये जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि जनपद में विशेष रूप से शहर में कोरोना वायरस से पीडि़त लोगों की संख्या बढ़ रही है। जिस कारण आम जनमानस में डर व भय का माहौल बना हुआ है। ऐसी स्थिति में लोगों में लक्षण पाये जाने बगैर लक्षणों के न होने पर भी कोरोना संक्रमित के मरीज निकलने के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है।
उन्होंने सूत्रों का हवाला देते हुये बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना वायरस से सम्बन्धित जो बेस्ट किये जा रहे हैं, वह अप्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा सैम्पिलिंग की जा रही है, जबकि जिला अस्पताल में तैनात नाक, कान, गला से सम्बन्धित योग्य चिकित्सक घर में बैठकर मरीजों का उपचार सुविधा शुल्क लेकर कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से कोरोना वायरस की जांच योग्य व अनुभवी चिकित्सकों से कराये जाने की मांग को दोहराया।
रिपोर्ट : राहुल साहू