प्रतापगढ़ के ईशीपुर ढेकाही में संगीतमयी रामकथा के दूसरे दिन भगवान राम की शिक्षा-दीक्षा व विवाहोत्सव से वनगमन तक का हुआ अप्रतिम वर्णन
ग्राम ईशीपुर ढेकाही में संगीतमयी रामकथा के दूसरे दिन प्रभु राम के बाल-जीवन का वात्सल्यमयी रूप सौंदर्य और वशिष्ठ आश्रम में शिक्षा दीक्षा ग्रहण करना तथा विवाहोत्सव से लेकर वन गमन तक को पूज्य महाराज जी द्वारा पूर्ण भव्यता से संगीतमय अंदाज़ में वर्णित किया गया तथा साथ ही झांकियां भी निकाली गईं।
इस अवसर पर अप्रतिम रामकथा का आनन्द वी.एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल के डॉयरेक्टर श्री राकेश सिंह ने भी उठाया और वृंदावन धाम से पधारे पूज्य मुकेश आनन्द जी महाराज से आशीर्वाद लिया। वहीं इस मौके पर पधारे श्री संतोष सिंह एडवोकेट, श्री भूपेंद्र सिंह,श्री ओम प्रकाश ग्राम प्रधान पूरे माधव, श्री शैलेंद्र कुमार सिंह, श्री धीरेंद्र कुमार सिंह, श्री राम नवल सिंह, श्री राघवेंद्र सिंह मुन्ना, श्री रवींद्र कुमार सिंह, श्री दिनेश पूर्व मंत्री, ठाकुर राकेश सिंह भगवानदास का पुरवा, विक्की सिंह और विशाल सिंह आदि ने श्रीराम विवाहोत्सव और वनगमन कथा सुनकर भावविभोर हो उठे। गांव की महिलाएं, पुरुष, बच्चे, बूढ़े आदि ने भी कथा का भक्तिमय आनन्द उठाया और ज़ोरदार जयघोष भी किया।
सभी गांव व नगरवासियों से निवेदन है कि वे प्रतिदिन दोपहर 1.00 बजे से 5 बजे तक कथा श्रवण करने के लिए जरूर पधारे।