प्राथमिक विद्यालय परसौना में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात टीचर को पाया गया फ़र्ज़ी !
महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परसौना में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात टीचर को फ़र्ज़ी पाया गया है। फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वाले शिक्षिका स्नेहलता के खिलाफ खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल ने श्यामदेउरवा थाने में तहरीर देकर धोखाधडी सहित तमाम धाराओं में केस दर्ज कराया है।
फर्जी नियुक्ति पत्र पर नौकरी करने का आरोप:
आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय परसौना में तैनात सहायक अध्यापक स्नेहलता फर्जी नियुक्ति पत्र पर नौकरी कर रही थी। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि फर्जी नियुक्ति पत्र पर नौकरी करने वाले पर केस दर्ज करा दिया गया है।
सरकार के द्वारा (फर्जी शिक्षकों को चिन्हित करने का) चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही में पकड़ी गई शिक्षक:
आपको बता दें कि सरकार की तरफ से फर्जी शिक्षकों को चिन्हित करने का वहां अभियान चलाया जा रहा है। हजारों शिक्षकों के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए हैं अब इन सब के ऊपर कारवाई का खतरा मंडरा रहा है।
फर्जी पायी गई टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज:
श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष विजय राज सिंह ने बताया कि बीईओ श्यामसुन्दर पटेल की तहरीर पर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 419, 420, 467, 468, 471 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट: अरविन्द पटेल