प्रत्येक भारतीय के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है:– प्रवेश जी

प्रतापगढ़ रामानुज आश्रम संत रामानुज मार्ग पर आज वैशाख मास पूर्णिमा के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ के विभाग प्रचारक प्रवेश जी पधारे ।जिनसे सनातन धर्म और राष्ट्र उन्नयन पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म समस्त धर्मों में सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि वह अनादि काल से चला आ रहा है। हम जातिवाद के मकड़जाल में फसकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते हैं जो राष्ट्र हित में नहीं है । राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए।
जब-जब इस राष्ट्र पर आक्रांताओं ने आक्रमण किया तो बहादुर राजपूतों ने एवं समस्त जाति वर्ग के राष्ट्र प्रेमियों ने उनसे युद्ध करके भारत माता की रक्षा किया। हमें सदैव यह याद रखना चाहिए भारत देश हमारा प्राण के समान है। राष्ट्र के लिए हमें मान अपमान सम्मान एवं व्यक्तिगत हितों की कभी-कभी कुर्बानी देना पड़ता है। इसलिए राष्ट्र को सर्वोपरि मान करके हमें राष्ट्र हित में विकास और कार्य करने चाहिए। प्रत्येक भारतीय के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।


धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे ने कहा कि धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी का सपना था कि भारत अखंड हो उस सपने को धारा 370 कश्मीर से हटाकर जो भारत का अभिन्न अंग था । जहां रामानुज स्वामी एवं आद्य शंकराचार्य जी को मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त हुआ था।उसको पुनः केंद्र सरकार द्वारा वह सम्मान दिया गया। बहु प्रतीक्षित श्री राम मंदिर का निर्माण एवं ठाकुर जी के श्री विग्रह की स्थापना तथा शमशाबाद में चिन्ना गैर स्वामी जी द्वारा स्थापित 120 किलो सोने की रामानुज स्वामी भगवान की प्रतिमा का उद्घाटन किया गया जो विश्व की बैठी हुई मूर्तियों में दूसरे नंबर की है तथा स्वर्ण की प्रथम मूर्ति है। इसलिए हम संत समाज सदा उनका सम्मान करते हैं।
धर्माचार्य द्वारा आपको भगवान श्री राम की पट्टिका एवं जगन्नाथ जी का महाप्रसाद तथा रामानुज पंचागम भेंट किया गया। इस अवसर पर विश्वम प्रकाश पांडे पत्रकार अतिथि शर्मा नारायणी रामानुजदासी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *