प्रवासी मजदूरों ने जिलाधिकारी से मजदूरी दिलाए जाने की मांग की

ललितपुर : ब्लाक बिरधा के अंतर्गत ग्राम पटसैमरा निवासी प्रवासी मजदूरों ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उक्त सभी मजदूरों को जब अपने ग्रह जनपद लाया गया था तो मजदूरों को क्वारनटाईन 14/05/2020 से किया गया था तथा सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं।

उन योजनाओं से भी अवगत कराया था जिससे मजदूरों को क्वारानटाईन के समय 201 रुपए प्रतिदिन की मजदूरी के बाबत धनराशि देने 1000 रुपए एकमुश्त देने व 3 माह की खाद्य सामग्री कीट एवं 1 वर्ष के लिए गेहूं देने को कहा गया था।

परंतु मजदूरों को उक्त योजनाओं से वंचित रखा गया तथा किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं दिया गया जबकि ग्रामीण वासी प्रवासी मजदूर हैं तथा वर्तमान स्थिति में मजदूरों की मजदूरी से

वंचित हैं जिससे मजदूर गण पर आर्थिक संकट आ गया है

मजदूरों ने बताया है कि वह भूखो मरने की कगार पर हैं प्रवासी मजदूरों ने जिला अधिकारी से क्वारनटाईन योजनाओं के अंतर्गत धनराशि प्राप्त हो चुकी है परंतु हम प्रवासी मजदूरों को कोई भी योजनाओं का लाभ नहीं दिया गया है तथा प्रवासी मजदूरों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जाए जिससे मजदूरों का अपना बा परिवार का भरण पोषण कर सके प्रार्थना पत्र पर राम चरण शिवचरण श्यामलाल कैलाश हरलाल हरिराम खुशीराम गोलू राहुल खिलान पप्पू मुकेश इंद्रपाल राजकुमार धनीराम आदि के हस्ताक्षर है।

रिपोर्ट : राहुल साहू

पंकज रैकवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *