प्रयागराज सहित अन्य जनपद में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन (NSSUI) ने आज पौधारोपण किया

प्रयागराज : आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन (NSSUI) नेशनल सोशल सिक्योरिटी यूनियन ऑफ इंडिया ने पौधा रोपण

 

“आओ मिलकर पेड़ लगाए, पर्यावरण को शुद्ध बनाए”अभियान चलाया ।

 

यह अभियान जिला अध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया । इस अभियान के लिए सोशल मीडिया के द्वारा समाज के अन्य लोगो से इस गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पौधा रोपण करके अभियान में हिस्सा लेने के निवेदन किया गया था ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष निखिल स्वतंत्र युवा ने सभी को अभियान से जुड़ कर पौधा रोपण करने के लिए धन्यवाद दिया एवं उन्होंने सभी को गुरु पूर्णिमा की बधाई भी दी और बताया कि मानव जाति को ऑक्सीजन,फल, फूल, ईंधन देकर वृक्ष भी गुरु की भूमिका निभाते रहे है..!!
प्रयागराज के साथ ही साथ जौनपुर , गाजीपुर , लखनऊ तक के लोगो ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमे प्रयागराज जिले से अधिवक्ता चंदन कुमार ने गूलर और नीम , माया देवी ने गुलहड़ , हाईकोर्ट के अधिवक्ता एस कुमार संजय ने सागौन, जिला मीडिया प्रभारी ने पीपल एवं कुन्दन कुमार द्वारा अमरूद का पौधा लगाया गया । वहीं दूसरी तरफ जौनपुर से धर्मेन्द्र पाल एवं उनकी टीम ने दस पौधे लगाए , गाजीपुर से गौरव ने नीम का पौधा लगाया। इस अभियान के द्वारा सैकड़ो लोगो ने पौधे लगाए..!! और इस बारिश के मौसम में अन्य लोगों को प्रेरित भी करने की बात कही..!!

 

 

For Like Our Facebook Page Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *