तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी-प्रेमिका ने खा लिया जहर, मौत

आत्महत्या
रोते बिलखते परिजन

महाराजगंज– नौतनवा स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में अलग अलग शादीशुदा दोनों प्रेमी प्रेमिकाओं ने एक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को तो दूसरे ने अपने पति और 3 बच्चों को छोड़कर कीटनाशक दवा खाकर अपनी जीलन लीला समाप्त कर ली है । पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवायी में जुट गई है।

खबरों के मुताबिक बीती रात को नौतनवा थाना क्षेत्र के सनपतिहां चौकी अंतर्गत एक गांव में शादीशुदा दोनों प्रेमी प्रेमिकाओं ने अपने अपने बच्चों को अनदेखा कर जहर खाकर आत्महत्या कर लिया।

आत्महत्या करने वाली प्रेमिका अपने पति और 3 बच्चों को छोड़ चली है जब कि उसका प्रेमी अपने पत्नी और 3 बच्चों को छोड़कर जहर खा लिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

दोनों के बच्चे चीख पुकार मचा रखे हैं। गांव में लोग दोनों की नासमझी पर चर्चा कर रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा शिव मनोहर यादव ने बताया कि दोनों ने रात को कीटनाशक दवा खा लिया था।

जैसे ही सूचना मिली ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र भेजने का प्रयास किया किंतु उनकी मौत हो गई । दोनों के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवायी के बाद पीएम के लिए भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट : अरविंद पटेल महराजगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *