एसडीएम खैर के नेतृत्व में खैर तहसील में शुरु हुई प्रेरणा कैंटीन :: फीता काटकर किया शुभारंभ
अलीगढ़: DM चन्द्र भूषण सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में खैर एसडीएम अंजूम बी के नेतृत्व में आज तहसील खैर में स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत प्रेरणा कैंटीन का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
अंजुम बी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कैंटीन के अंतर्गत गुणवत्ता परक खाद्य वस्तुएं शुद्ध एवं उचित दर पर देने की सलाह दी। खैर एसडीएम अंजुम बी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर खैर में प्रेरणा केंटीन आज से शुरू हुई है। इससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा। यह कैंटीन राधे स्वयं सहायता समूह मानपुर खुर्द खैर अलीगढ़ का संचालन ध्यानेश गौड़ द्वारा किया जाएगा।
इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा एसडीएम खैर अंजुम बी को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट: लक्ष्मन सिंह राघव