प्रोजेक्ट नई किरण के माध्यम से एक और परिवार को मिलाया
ललितपुर न्यूज : जनपद ललितपुर के स्थानीय पुलिस लाइन्स सभागार में पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम.बेग के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया। कोरोना काल में प्रोजेक्ट नई किरण में सीमित 3 परिवारों को बुलाया गया। नई किरण मे 01 मामले में दोनों पक्ष आये जिनमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझानें के बाद 01 परिवार में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया। 01 परिवार खुशी- खुशी साथ- साथ रहने को तैयार हो गये व 02 मामलों में एक पक्ष आने के कारण अग्रिम तिथि दी गई। कोरोना काल में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन प्रत्येक सोमवार को दोपहर 2 बजे पुलिस लाइन सभागार ललितपुर में आयोजित किया जाएगा। नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारो को जोडकर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आयेगी। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है।
रिपोर्ट : राहुल साहू