पुण्यतिथि पर याद किये गये भारतरत्न डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम
ललितपुर न्यूज : पसमांदा मुस्लिम समाज के मोहल्ला रावतयाना स्थित जिला कार्यालय पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनायी गयी। इस दौरान कोरोना काल में शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुये उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति के चित्र सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष मो.करीम पप्पू राईन ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम भारत के लिए एक वरदान साबित हुये। उनके नेतृत्व में भारत मिशाइल क्षमता से परिपूर्ण हुआ। इसके अलावा महान वैज्ञानिक की सोच का परिणाम ही रहा कि आज पूरी दुनिया में अंतरिक्ष विज्ञान में भारत अब्बल है। कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में भारत सबसे अग्रिणी पंक्ति में है।
इनके त्याग और महान कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। वक्ताओं ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये देश में अमन-शान्ति की दुआयें मांगी।
रिपोर्ट : राहुल साहू