पुरैना-निचलौल मार्ग के निर्माण को मिली स्वीकृति
महाराजगंज न्यूज़:
पुरैना चिउटहा निचलौल की सिगल लेन वाली सड़क पर जल्द ही लोग फर्राटा भरते नजर आएंगे। 70 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क को टू लेन किया जाएगा। 28 किलोमीटर तक नए सिरे से इस सड़क का निर्माण होगा। तीन मीटर वाली यह सड़क सात मीटर चौड़ी हो जाएगी। घुघली, कप्तानगंज, परतावल से सटे क्षेत्र के लोगों के लिए अब नेपाल जाने में सहूलियत मिलेगी। शासन के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय की ओर से प्रस्ताव बनाकर नाबार्ड को भेजा गया है। जल्द ही इस सड़क को बनाए जाने की स्वीकृति मिल जाएगी।
निचलौल-चिउटहा-पुरैना रोड के टू लेन होने से गोरखपुर रोड पर भार कम हो जाएगा। निचलौल, देउरवा, चिउटहा, बलुईधूस, पुरैना होकर यात्री परतावल होते हुए पिपराइच फिर गोरखपुर निकल जाएंगे। 10 किमी दूरी भी कम हो जाएगी–
सचिन कुमार, अधिशासी अभियंता , लोक निर्माण विभाग।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल