पुरानी रंजिश को लेकर कासगंज के होड़लपुर में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की हत्या 2 घायल।
कासगंज जनपद के सोरों थानान्तर्गत गांव होड़लपुर में सनसनीखेज वारदात हो गईं। गांव में पुरानी रंजिश के तहत तीन लोगों के मारे जाने की खबर है वही 2 लोग घायल भी है। मृतको में पिता व पुत्र भी शामिल है। सूचना पर जिले के उच्चाधिकारी गांव में पहुंच गए है।
गांव में भारी संख्या में पुलिसफोर्स मौजूद है। पुलिस घटना को लेकर जानकारी इकट्ठा कर रही है। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग की घटना में मृत लोगो की पहचान प्रेमसिंह पुत्र जोहरी, रूद्र पुत्र राजपाल, राधाचरन पुत्र प्रेमसिंह के रूप में हुई है।
घटना को लेकर अभी पुलिस प्रशासन की ओर से कोई बयान नही आया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर जांच कर रहे है।
रिपोर्ट : सचिन उपाध्याय कासगंज