पुरानी रंजिश मे एक ही परिवार के तीन लोगो की हत्या 2 घायल
कासगंज न्यूज़:
पुरानी रंजिश को लेकर कासगंज के होड़लपुर में एक ही परिवार के पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की हत्या, 2 घायलों को किया गया अलीगढ रैफर, देर रात मौके पर पहुचे डीआईजी(DIG)।
7 हत्यारोपी एक घर से मय असलाह के साथ गिरफ्तार। 15 लोगो पर हत्या सहित अन्य धाराओ मे मुकदमा दर्ज।

इसे भी पढ़ें: पुरानी रंजिश को लेकर कासगंज के होड़लपुर में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की हत्या 2 घायल।
कासगंज जनपद के सोरों थानान्तर्गत गांव होड़लपुर में देर रात शाम 7 बजे सनसनीखेज वारदात हो गई। गांव में पुरानी रंजिश के तहत तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। वही 2 लोग घायल भी है। मृतको में पिता व पुत्र भी शामिल है। सूचना पर जिले के उच्चाधिकारी गांव में पहुंच गए है। गांव में भारी संख्या में पुलिसफोर्स मौजूद है। पुलिस घटना को लेकर जानकारी इकट्ठा कर रही है। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग की घटना में मृत लोगो की पहचान प्रेमसिंह पुत्र जोहरी, रूद्र पुत्र राजपाल, राधाचरन पुत्र प्रेमसिंह के रूप में हुई है। जिन्हे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया घटना शाम 7 बजे के आसपास की है पुरानी रंजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया। 3 लोगो की मौत हुई हैं 2 घायल को अलीगढ रेफर किया गया है घटना मे दोषियों पर कडी कार्यवाही की जायेगी किसी को बक्सा नही जायेगा।
वही घटना से पूरे गाँव मे भय का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट: सचिन उपाध्याय