प्रदेश में मनरेगा कर्मियों की संख्या, पूरे देश के मनरेगा कर्मियों की संख्या का 21 प्रतिशत है : अवनीश अवस्थी (ACS, गृह एवं सूचना)
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना अवनीश अवस्थी एवं अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेन्स की।
कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह व सूचना श्री @AwasthiAwanishK जी एवं अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद जी की प्रेसवार्ता… https://t.co/MiZaxLfbyB
— Government of UP (@UPGovt) July 1, 2020
यूपी के अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 585 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव मामलों की कुल संख्या 6709 हैं। पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 16629 है और डिस्चार्ज लोगों का प्रतिशत 69.12 हो गया है।अब तक कोरोना से 718 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
मुख्यमंत्री योगी द्वारा संचारी रोग अभियान के शुभारंभ के संबंध में कहा कि, आज से 75 जनपदों में इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। पूरे प्रदेश में सफाई का व्यापक अभियान चलाया जाएगा और लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरुक किया जाएगा। बरसात के मौसम संचारी रोग तेजी से फैलते हैं। इसलिए सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है।
वही अवनीश अवस्थी ने कहा कि 6500 से अधिक कोविड हेल्प डेस्क पूरे प्रदेश में बन गए हैं। लक्ष्य 10000 कोविड हेल्प डेस्क बनाने का है। आगे मनरेगा पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि, मनरेगा के अंतर्गत पूरे प्रदेश की 58906 ग्राम पंचायतों में 51280 काम प्रगति पर हैं। प्रदेश में 4627392 श्रमिक मनरेगा में कार्यरत हैं। ये पूरे देश के मनरेगा कर्मियों का 21 प्रतिशत है।