पूर्व ब्लॉक प्रमुख अवधेश तिवारी के निधन से शोक की लहर
अत्यंत दुखद अवधेश तिवारी पूर्व ब्लाक प्रमुख लक्ष्मणपुर का आज उनके पैतृक आवास डांडी में 10:30 बजे परम पद को प्राप्त हो गया। आप एक बहादुर और विश्वास पात्र मित्र थे। आप कभी किसी से डरते नहीं थे।
मैं किसी बात पर नाराज होता था बिगड़ता था तो सुन लेते थे और उसके बाद कहते थे अच्छा घर चला कुछ खिलावा नहीं तो अबहीं तोहार इहय कुर्तवा फाड़ि डाउब। घर आकर नाश्ता पानी करते कुछ इधर-उधर की बातें करते, घर की बातें करते फिर बाद में कहते हमसे नेता गीरी जिन करा करा।
आपके जाने से मेरा व्यक्तिगत नुकसान हुआ। आपके रहने पर मुझे बहुत भरोसा रहता था। इनके बच्चों ने बहुत सेवा किया।
आज आपके बड़े पुत्र बड़े तिवारी पूर्व प्रमुख ने जब मैं पूजा पर बैठा था सूचना दिया मन बहुत ही विचलित है। ठाकुर जी आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।
अन्त्येष्टि क्रिया श्रृंगवेरपुर पुर में 3:00 बजे संपन्न होगी।
धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास