रासेयो नेमवि द्वारा मास्क एवं राखी का वितरण
ललितपुर न्यूज : विश्व भर में कोहराम मचाने वाले कोविड-19 कोरोना वायरस के खिलाफ नेहरू महाविद्यालय इसके विरूद्ध मुहिम छेड़े हुए है। इसी क्र्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना नेमवि के द्वारा नेमवि के गोविंद नगर के पास सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए असहाय, निर्धन, बच्चों एवं महिलाओं, पुरूषों को लगभग 300 मास्क वितरित किए गए।
इस मौके पर रक्षाबंधन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए छात्राओं द्वारा बनाई गई स्वनिर्मित 400 राखियों एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डा.अवधेश अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विभिन्न आयोजन कर स्वच्छता, सुरक्षा, बचाव के स्लोगन के माध्यम से कोरोना के संदेशों का प्रसार करने का बीड़ा उठाया तथा साथ साथ में आमजन के लिए मास्क का वितरण एवं सेनेटाइजर से हाथ धुलाकर कोरोना से बचने का संदेश दिया। हम सभी मिलकर ही इस वायरस को मात दे सकते हैं।
घर में रहें, सुरक्षित रहें की भावना को दृष्टिगत रखते हुए रासेयो की छात्राओं द्वारा घर में ही राखियां बनाई गई जो इन निर्धन लोगों को राखियां एवं मिष्ठान दिया जा रहा है जिससे वे त्यौहार सौहार्दपूर्ण मनाया जा सकेगा। शारीरिक शिक्षा विभााध्यक्ष डा.अनिल सूर्यवंशी ने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग ही एकमात्र बचाव है। बार-बार हाथ धोते रहें।
सेनेटाइजर का प्रयोग करें एवं सरकार द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का पालन कर कोरोना को मात देेने में सहयोग करें। राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी डा.ओ.पी.चौधरी ने कहा कि लोग संकल्प लेकर जाये कि वह अपने आसपास के परिवेश में जनमानस को कोरोना के प्रति जागरूक करने में एक जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभायेंगे।
रिपोर्ट : राहुल साहू