Video: आतंकी हमले में एक बहन ने खोया अपना भाई, शादी में डोली उठाने पहुंचे दर्जनों CRPF जवान

Viral Video: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुई एक शादी का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। ये शादी कश्मीर में पिछले दिनों शहीद हुए CRPF के जवान की बहन की थी, और इसमें भाई का फर्ज निभाने के लिए शहीद की बटालियन के दोस्त पहुंचे थे। इन जवानों ने इस शादी में भाई का फर्ज अदा किया जिसकी पूरे देश में तारीफ की जा रही है। बहन की शादी में डोली उठाने के लिए उसके दर्जनों भाई पहुंच गए और शहीद का परिवार इस दौरान काफी भावुक नज़र आया।
भावुक करने वाली ये शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी शामिल होने वाले लोगों की आंखों में अपने आप ही उस समय आंसू छलक आए जब सीआरपीएफ जवानों ने शहीद की बहन की शादी में भाई की फर्ज निभाई। इस बहन ने एक भाई खोया लेकिन शादी में डोली उठाने के लिए उसके दर्जनों भाई पहुंच गए।
दरअसल, दक्षिण कश्मीर के आतंकग्रस्त क्षेत्र पुलवामा के लेथपुरा में स्थित 110 बटालियन सीआरपीएफ में तैनात सिपाही शैलेंद्र प्रताप सिंह आतंकियों से मोर्चा लेते हुए पांच अक्टूबर 2020 को शहीद हो गए थे। देश की खातिर सर्वोच्च बलिदान देने वाले इस जवान की बहन की शादी में पहुंचकर सीआरपीएफ के जवानों ने सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि जवानों ने पूरे रिति-रिवाज के साथ बहन को विदा किया। वहीं वीडियो देखकर लोग इन जवानों को सलाम कर रहे हैं। रायबरेली के शहीद जवान शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन ज्योति सिंह की 13 दिसंबर, 2021 को अपने गृह निवास में शादी हुई। समारोह में शामिल हुए लोगों के लिए वह पल बेहद गर्व और भावुक करने वाला था जब शादी में अचानक पहुंचे सीआरपीएफ जवानों ने न केवल रस्मों में हिस्सा लिया बल्कि एक भाई की तरह अपनी बहन को आशीर्वाद और उपहार दिया। इसके अलावा फूलों से सजी चुनरी को पकड़कर बहन को स्टेज तक ले गए और उसे विदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.