राहुल और अखिलेश बच्चा हैं ये क्या और कौन सा कमाल करेंगे हम उनके चच्चा हैं… : ओपी राजभर
जैसे बिहार में लालू प्रसाद यादव वैसे ही उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आए दिन अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते है। लोकसभा चुनाव के बीच अब उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर तंज कसा है। वो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘राहुल और अखिलेश बच्चा हैं ये क्या और कौन सा कमाल करेंगे हम उनके चच्चा हैं।”
इंडिया गठबंधन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर और इंटरनेट मीडिया के सहारे वोट मांग रहा है : राजभर
भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर वोट की अपील की। राजभर ने कहा कि भाजपा 80 की 80 सीट जीतेगी। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी लगातार रैली कर जनता के बीच में हैं, जबकि इंडिया गठबंधन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर और इंटरनेट मीडिया के सहारे वोट मांग रहा है।
अपराधी आज पूरे प्रदेश में योगी बाबा के बुलडोजर से डरते हैं: राजभर
संबोधन के दौरान राजभर ने जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तारीफों के पुल बांधे, वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा प्रदेश में विकास की राजनीति और कानून का राज चलता है। अपराधी आज पूरे प्रदेश में योगी बाबा के बुलडोजर से डरते हैं। सुभासपा प्रमुख ने कहा कि ”अब मोदी ऐसी योजना ला रहे हैं। इसमें गरीबों को बिजली बिल नहीं देना होगा। मोदी ने तय किया है कि रोजगार परक शिक्षा लागू करके लोगों को उनके घर और नजदीकी बाजार में दुकान और व्यवसाय खोलने का अवसर देंगे। नई शिक्षा नीति में रोजगार परक शिक्षा लागू होगा। तकनीकी शिक्षा लागू करने के लिए हम आपसे आपका वोट मांग रहे हैं। पहले गांव तक जाने की सड़कें कच्ची थी। योगी सरकार में सभी सड़कें पक्की हो गई। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि आज महाराज सुहेलदेव के नाम से यूनिवर्सिटी आजमगढ़ में खोलने का काम मोदी और योगी ने किया है। उन्होंने लोगों को फिर से कमल खिलाने की अपील की।
20 मई को हॉट सीट लखनऊ, अमेठी एवं रायबरेली शीट पर है सबकी नजर
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए कल 20 मई को उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। मतदान के लिए बूथों पर सभी तैयारियां की गई है। इन दिनों यूपी में भीषण गर्मी पड़ रही है, गर्मी से बचाने के लिए मतदान स्थलों पर सभी इंतजाम किए गए है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ , अमेठी एवं रायबरेली शीट पर सबकी नजर है।