राजकीय पॉलिटेक्निक में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते सदर विधायक लोगों को किया जागरूक
ललितपुर न्यूज : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक करने में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा लगातार प्रयासरत हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग का पलान करने का आह्वान
इसी क्रम में सोमवार को सदर विधायक ने तालबेहट क्षेत्र में जाकर लोगों को शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने और मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने अथवा साबुन से बार-बार हाथ धोने का आह्वान किया।
इस दौरान सदर विधायक तालबेहट में ग्राम पवा स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाये गये क्वारंटाइन सेन्टर पहुंचे।
एसडीएम तालबेहट को किया निर्देशित
यहां निरीक्षण करते हुये उन्होंने एसडीएम तालबेहट को निर्देशित किया कि क्वारंटाइन किये जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। शासन द्वारा कोरंटीन किये जाने वाले लोगों के लिए बेहतर व्यवस्थाओं के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को संक्रमण से बचने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।
रिपोर्ट – राहुल साहू