राजपुर के मनरेगा मजदूरों को नहीं मिला मनरेगा मजदूरी कि धनराशि
ललितपुर न्यूज : ब्लाक तालबेहट के ग्राम पंचायत राजपुर में मनरेगा की एक माह की मजदूरी रोजगार सेवक संतोष अहिरवार द्वारा नहीं दिलाये जाने से क्षुब्ध सहरिया आदिवासियों ने लामबंद होकर मुख्य विकास अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत राजपुर मजरा तलाऊआ, बिघा, वादीवर खुर्द, वादीवर कलां व लखऊ के मनरेगा के मजदूर हैं व जाति के सहरिया हैं कि हम लोगों के पास मजदूरी के अलावा अन्य कोई कार्य नहीं है। हम सभी के मजदूरी के जॉब कार्ड हैं और हम मजदूरों में से कई मजदूर प्रवासी मजदूर हैं बाहर से काम करके, लॉकडाउन में अपने ग्राम राजपुर आकर मनरेगा में मजदूरी करने लगे हैं।करीब एक माह हो गया है मजदूरी करते हुए। लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत राजपुर के रोजगार सेवक संतोष अहिरवार द्वारा ब्लॉक स्तर पर हम लोगों की मजदूरी का मस्ट रोल व हिसाब किताब नहीं भेजा। हम लोग कई बार संतोष अहिरवारw, सेकेट्री रोहित कुमार निरंजन के घर पर होकर आये हैं कि उक्त रोजगार सेवक का कहना है कि तुम लोग मजदूरी का आधा रुपया मुझे दो तब मैं तुम्हारी मजदूरी का मस्टरोल ब्लॉक में भेजूंगा अन्यथा तुम कहीं पर भी चले जाओ तुम्हारी मजदूरी का पैसा नहीं निकल पायेगा।
रिपोर्ट – राहुल साहू