राज्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं को किया अनुपूरक पोषाहार का वितरण
ललितपुर न्यूज : विकास खण्ड बिरधा के ग्राम पंचायत डोंगराकला के अन्तर्गत आंगनबाडी केन्द्र डोंगराकलां में रोस्टर के अनुसार गर्भवती/धात्री महिलाओं एवं 0 से 06 वर्ष तक के बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राज्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा अनुपूरक पोषाहार का वितरण किया गया।
पोषाहार उपभोग के तरीकों के बारे में उपस्थित लाभार्थियों को जागरूक किया गया। साथ ही अन्य जन प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान डोंगराकला, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी बिरधा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। अतिथि द्वारा आंगनबाडी केन्द्र डोंगराकला पर पंजीकृत तीन गर्भवती महिलाओं पूनम पत्नी आलोक कुशवाहा, नाजरीन पत्नी इरसाद एवं वन्दना पत्नी सौरभ की गोदभराई की गयी, 06 माह पूर्ण कर चुके एक बच्चे अंश पुत्र केसर कुशवाहा का अन्नप्राशन किया गया। अनुपूरक पोषाहार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों एवं ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने (02 गज की दूरी), फेस कवर/मास्क लगाने, साबुन से नियमित अन्तराल पर हाथ धोने, अपने घर में तथा घर के आस-पास साफ-सफाई रखने आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
कोरोना वाइरस से बचाव हेतु विशेष सलाह
गर्भवती महिलाओं को कोरोना वायरस से बचाव हेतु विशेष सलाह दिया गया कि वह घर से बाहर न निकलें, खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें एवं समय-समय पर ए.एन.एम. से स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें।
रिपोर्ट – राहुल साहू